मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर गैस एजेंसी से 666 घरेलू गैस सिलिंडर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मेरठ निवासी एजेंसी मालकिन ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गायब सिलिंडरों की कीमत 14 लाख से अधिक है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के गंगानगर निवासी मोहिनी सिंह ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी साउथ सिविल लाइन में मुजफ्फरनगर गैस एजेंसी है। इस पर नई मंडी क्षेत्र की बचन सिंह कॉलोनी निवासी मोहित कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी करता है। हाल ही में उन्होंने गैस एजेंसी गोदाम की जांच पड़ताल की तो पता चला कि 666 घरेलू गैस सिलिंडर गायब है। कागजात खंगाले तो सितंबर से यह गोलमाल चल रहा था।
सिक्योरिटी सहित एक सिलिंडर की कीमत करीब 2200 रुपये है। इस तरह 666 घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 14 लाख से अधिक बैठ रही है। उन्होंने कंप्यूटर आपरेटर से सिलिंडर पूरा करने को कहा गया। मगर, उसने ऐसा नहीं किया और ना ही कोई जवाब दिया। मोहिनी सिंह ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आखलौर गांव में गैस एजेंसी के मैनेजर पर सवा तीन लाख रुपये गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शहर की रामपुरी कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह की आखलौर गांव में गैस एजेंसी है। राजवीर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी एजेंसी पर सहारनपुर के गंगोह निवासी रवि मैनेजर था। उसने सवा तीन लाख रुपये का गबन कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।