मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज में बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 14 शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश दिए।
शुक्रवार को डीआईओएस ने प्रार्थना सभा में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी संबोधन किया। कहा कि शिक्षा से जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं। युवा उच्च शिक्षा हासिल कर समाज और देश सेवा में योगदान करें।
प्रार्थना सभा के संबोधन के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्य विजय शर्मा के साथ कक्षाओं, प्रयोगशाला, कार्यालय, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय और खेल के मैदान का निरीक्षण किया। विद्यालय में 14 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए है। प्रधानाचार्य को आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए।