दूसरे दिन रविवार में भी जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक संपन्न हो गई। दो पालियों में 24 परीक्षाकेंद्रों पर आयोजित परीक्षा में दूसरे दिन भी 24576अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से दोनों पालियों में 17449 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 7127 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। इस तरह से दो दिनों आयोजित परीक्षा में 14 हजार 587 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एडीएम ने भी परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शहर में बनाए गए 24 परीक्षाकेंद्रों पर टीईटी की परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को प्रथम पाली सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे, हालांकि परीक्षा सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए परीक्षाकेंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात नजर आया। इसके लिए पूरे शहर को आठ सेक्टरों में बांटा गया था। सभी परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में संपन्न हुई। इनमें पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों वाले परीक्षाकेंद्रों पर दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। रविवार को प्रथम पॉली में पंजीकृत 12288 अभ्यर्थियों में से 3645 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दितीय पाली तीन बजे से प्रारंभ हुई। इसमें भी 12288 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 3482 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह 17449 अभ्यार्थियो ने परीक्षा दी। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह गांधी कॉलोनी स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज व मालवीय चौक के समीप स्थित होली एंजिल कॉनवेंट आदि परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने भी परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संचालन की स्थिति, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की।