मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार खूब हादसे हुए। पिछले 24 घंटों में आठ स्थानों पर हादसों में 15 कांवड़िये घायल हुए हैं। छपार क्षेत्र हादसों का केंद्र बना रहा हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान अभी तक एक महिला सहित नौ कांवड़ियों की मौत हुई हैं। हादसे के बाद छपार में एक बार हंगामा भी हुआ।
3 जुलाई- मेरठ से डीजे कांवड़ लेकर रुड़की जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में मंसूरपुर क्षेत्र में ट्रक ने मारी टक्कर। तीन युवकों की मौत।
8 जुलाई- छपार में गोवंश से टकराई बाइक। गंगाजल लेने जा रहे युवक की मौत।
9 जुलाई- छपार में ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला कावड़िया की मौत। दो हुए घायल।
9 जुलाई- छपार में रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़िया घायल। बस के कांवड़ियों ने शीशे तोड़े।
11 जुलाई- छपार में वीडियो बना रहे किशोर की डीजे कांवड़ की चपेट में आकर मौत।
12 जुलाई- पुरकाजी में सड़क हादसे में बाइक सवार सुमित और उसके पुत्र की मौत, दो महिलाएं घायल।
12 जुलाई- छपार में गांव सादपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत। दो साथी घायल। कांवड़ियों के वाहन से हादसा।