मुजफ्फरनगर। मध्याह्व भोजन योजना की आपूर्ति के लिए अलग-अलग जगहों से 15 संस्थाओं ने आवेदन किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिड डे मील की आपूर्ति के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे थे। जिसके बाद जेम पोर्टल पर संस्थाओं ने आवेदन किया। सत्यापन के बाद संस्थाओं का चयन किया जाएगा।

जिले के माध्यमिक विद्यालयों, बेसिक शिक्षा विभाग के एडिड स्कूलों और राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील के वितरण कार्य के लिए संस्थाओं का चयन किया जाना है। इसके लिए बीएसए शुभम शुक्ला ने स्वयं सेवी संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे थे। मिड डे मील के जिला समन्वयक विकास त्यागी ने बताया कि जेम पोर्टल पर अलग-अलग जगहों की 15 संस्थाओं ने आवेदन किया है। अब सत्यापन के बाद संस्थाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 75 माध्यमिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा के 41 एडिड स्कूल और 17 राजकीय विद्यालयों में संस्थाओं द्वारा मिड डे मील का वितरण किया जाता है। इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 31 हजार छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील का वितरण होगा।

जिला समन्वयक विकास त्यागी ने बताया कि मिड डे मील की आपूर्ति के लिए दिल्ली की संस्था दयावती, जनहित कारी, नवभारत, कैरियर और बालविकास के अलावा बदायूं की संस्था यूनाइटेड, कासगंज की संस्था द्वारिका, अमरोहा की सगन, हापुड़ की मानव, अलीगढ़ की संस्था सामग्राम उद्योग, मेरठ की संस्था उज्जवल सवेरा समिति, नवजीवन और बालाजी समेत कुल 15 संस्थाओं ने आवेदन किया है।