बुढ़ाना। बार एसोसिएशन बुढ़ाना की नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु बार के 159 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव के पद पर कड़ा मुकाबला होगा।
बार एसोसिएशन बुढ़ाना के सभागार में बृहस्पतिवार को नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारियों ने मतपत्र तैयार किए। चुनाव अधिकारी हरबीर सिंह ने अपने सहयोगी चुनाव अधिकारी बालकिशन शर्मा व संजीव पंवार की सहायता से विभिन्न पदों के मतपत्र तैयार किए। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सदस्य निर्विरोध होने के बाद बाकी पदों पर मुकाबला होगा। नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु मतदान 7 जनवरी 9 बजें से 3 बजें तक को होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना व घोषण की जाएगी। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर ओमपाल मलिक व अशोक राठी के बीच कड़ा मुकाबला होगा। महासचिव पद पर विकास त्यागी तथा प्रशांत शर्मा के बीच मुकाबला होगा। इस चुनाव में नए अधिवक्ताओं की भूमिका निर्णायक साबित होगी।