खेकड़ा। घिटोरा गांव में बंदरों ने हमला कर 16 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है और बंदरों से बचने के लिए घरों में कैद हो गए। इसका पता चलने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने गांव में पहुंचकर घायलों का उपचार कर एंटी रेबिज के टीके लगाए।

घिटोरा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन से बंदरो का आतंक मचा रखा है। खूंखार बंदरों के झुंड ने दो दिन में घरों की छतों और बरामदों में जाकर हमला कर दिया, जिन्होंने ग्रामीण अजय, संदीप, दिनेश, मनीष, आदेश, रोशनी, रीना, अभिषेक, अनुज, समयराम, कपिल, तूफान सिंह, दिनेश कुमार, नौशाद, शिवा, मूलचंद को काटकर घायल कर दिया। बंदरों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने डीएम जितेंद्र प्रताप को फोन कर शिकायत की। इसके बाद खेकड़ा सीएचसी से घिटोरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और घायल ग्रामीणों का उपचार किया।