अलीगढ़। अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के खिलाफ सोमवार सुबह चले अभियान में अलीगढ़ शहर के मकदूम नगर इलाके से 17 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें सात पुरुष व दस महिलाएं शामिल हैं। कई दिन से चल रही जांच पड़ताल के बाद पुलिस व एटीएस की स्थानीय यूनिट ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की और सभी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें विदेशी अधिनियम में दर्ज मुकदमे में जेल भेजा गया है।

प्रदेश स्तर पर पिछले कई दिन से अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को लेकर जांच पड़ताल चल रही थी। इसी जांच के क्रम में सोमवार सुबह सुबह एक साथ गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। इसी अभियान में कोतवाली क्षेत्र के मकदूम नगर पीपल वाली गली से 17 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए। जिनमें सात पुरुष व दस महिलाएं शामिल हैं। महिलाओं के साथ कुछ छोटे बच्चे भी थे। जांच व तलाशी के दौरान न तो इनके पास किसी तरह का शरणार्थी कार्ड मिला और न किसी अन्य तरह का कोई दस्तावेज, पासपोर्ट आदि मिला।

पूछताछ में किसी ने एक वर्ष पहले से तो किसी ने पांच वर्ष पहले से यहां अवैध रूप से रहना स्वीकारा। इनमें से कुछ मीट फैक्टिरयों में मजदूरी कर रहे थे तो कुछ इसी कारोबार से जुड़े अन्य कार्यों में मजदूरी कर रहे थे। सीओ प्रथम के अनुसार इन सभी पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है। इस गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली व उनकी टीम के अलावा एटीएस की स्थानीय यूनिट व लखनऊ यूनिट शामिल रही।
अवैध रूप से रह रहे म्यान्मार के रोहिंग्याओं को लेकर समय समय पर जांच व गिरफ्तारी अभियान चलता रहता है। एटीएस के साथ इसी अभियान के क्रम में सोमवार को 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आगे भी इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी।

रफीक पुत्र नूर मोहम्मद वलीबाजार थाना मांगडू जिला एक्याब म्यान्मार 32 वर्ष
जफर आलम पुत्र शेर मोहम्मद जीवनहाली थाना तुमरू जिला एक्याब म्यान्मार 40 वर्ष
मोहम्मद शाह पुत्र हुसैन अहमद निवासी मौरिक्कम थाना मांगडू जिला एक्याब म्यान्मार 22 वर्ष
आमिर हुसैन पुत्र मोहम्मद आमिर निवासी क्याजिंगापाड़ा थाना मांगडू जिला एक्याब म्यान्मार 23 वर्ष
मोहम्मद सलीम पुत्र फयाजुर्रहमान निवासी तम्मबाजार थाना वुशीदाग जिला एक्याब म्यान्मार 60 वर्ष
मोहम्मद अय्यूब पुत्र लतीफ अब्दुल निवासी सोप्रांग थाना वुशीदांग जिला एक्याब म्यान्मार 28 वर्ष
शैदुलरहमान पुत्र शैफुल्ला निवासी डुडाई थाना मांगडू जिला एक्याब म्यान्मार 20 वर्ष
मिनारा बेगम पत्नी आमिर हुसैन निवासी बुशडंग थाना मागंडू जिला एक्याब म्यान्मार 21 वर्ष
आरिफा बेगम पत्नी मो. उस्मान निवासी गांव मोरिक्कम जिला थाना तुम्बरु म्यान्मार 39 वर्ष
हामिदा पत्नी मो. शाह निवासी टोंग बाजार थाना मुसडंग जिला एक्याब म्यान्मार 21 वर्ष
आबिदा खातून पत्नी मो. शरीफ निवासी गांव बुंडूवरान थाना मुसडंग जिला एक्याब म्यान्मार 60 वर्ष
सलीमा तसलीमा पत्नी मो. सलीम निवासी गांव थम्ब बाजार जिला एक्याब म्यान्मार 58 वर्ष
खैरुलनिशा पत्नी मो. हारिश निवासी गांव कियाजियांपाडा जिला बुसडंग थाना मोगडू म्यान्मार 24 वर्ष
सनवारा पत्नी सफीउल्लाह उर्फ शफीक उर्फ शफी निवासी बुशडंग जिला एक्याब म्यान्मार 27 वर्ष
दिलदारा पुत्री मुहिबुल्ला निवासी गांव मोइंडग थाना बुशडंग जिला एक्याब म्यान्मार 21 वर्ष
बीबीसारा पत्नी अफ्फातुल्लाह निवासी गांव जीवनहाली थाना बुड्डू जिला एक्याब म्यांमार 19 वर्ष
आयशा सिद्दकी पत्नी शमशूल आलम निवासी गांव थम्ब बाजार थाना बुशडंग जिला एक्याब म्यान्मार 29 वर्ष