मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 176 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, 90 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 1507 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नई मंड़ी से 5, नॉर्थ सिविल लाइन से 12, पटेल नगर से चार, भरतिया कॉलोनी से 4, सरकुलर रोड़ से 1, साउथ सिविल लाइन से 7, प्रेम विहार से 2, द्वारकापुरी से 2, अंसारी रोड़ से 1, देवपुरम से 1, आर्यपुरी से 2, कंबल वाला बाग से 1, ब्रह्मपुरी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, गंगारामपुरम से 2, कृष्णापुरी से 4, साकेत कॉलोनी से 2, रेलवे कॉलोनी से 1, गांधी कॉलोनी से 6, लद्दावाला से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, प्रेमपुरी से 5, रामपुरी से 5, सुमन विहार से 1, 2, चुंगी नंबर से 2, आबकारी से 1, स्टैट बैंक कॉलोनी से 1, एकता विहार से 4, मानसरोवर कॉलोनी से 1, आबुपुरा से 1, केशवपुरी से 1, मुजफ्फरनगर से 2, कुच्चाअमिर सिंह से 1, जोली रोड़ से 1, ठाकुरगुद्वारा से 1, बागकेशोदास से 4, रामलीलाटील्ला से 1, लांबा बाजार से 1, साउथ भोपा रोड़ से 1, रोड़वेज बस स्टैंड से 1, कलैक्ट्रेट कंपाउंड से 1, महादेव विहार से 1, हनुमान पुरी से 1, वसुंधरा रेजिडेंसी से 1, रहमत नगर से 2, अंबा विहार से 1, मुनीम कॉलोनी से 1, परिक्रमा मार्ग से 4, नुमाइश कैंप से 1, एकता विहार कॉलोनी से 2, अंकित विहार से 1, बुढ़ाना से 2, अलमासपुर से 2, जड़ौदा से 2, आदर्श कॉलोनी से 1, सहावली से 2, कूकड़ा से 2, गांधी नगर से 1, सुकविहार कॉलोनी से 1, बझेड़ी से 1, मुस्तफाबाद से 2, नरा गांव से 1, पुरकाजी से 4, चरथावल से 5, बुढ़ाना से 4, बघरा से 8, खतौली से 7, जानसठ से 1, शाहपुर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 61 वर्षीय धर्मपाल सिंह निवासी कंबल वाला बाग नई मंड़ी, 68 वर्षीय छोटी पत्नी बेगराज निवासी छपार पुरकाजी तथा 47 वर्षीय शाहीन पत्नी सलीम अहमद मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 1507 हो गई है।