मुज़फ्फरनगर। जनपद में थाना बुढाना पुलिस ने टयूबवैल से केबल व स्टार्टर चोरी की 02 घटनाओ का खुलासा करते हुये 1 नाबालिग सहित 2 चोरो को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी किए गए समरसेबिल के केबल व अन्य उपकरण बरामद हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में शातिर विघुत उपकरण चोर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा ग्राम नगवा की तरफ सडक से 01 नाबालिग सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 36 छोटे बण्डल समरसेबिल का तार व स्टार्टर/कटआउट के उपकरणों का तांबे का तार बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो की पहचान शारूख पुत्र जरीफ निवासी मौ0 पीरशाहबिलात कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई जबकि दूसरा अभियुक्त नाबालिग है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 6 दिनांक की रात्रि को ग्राम नगवा व अटाली के जंगल से 12 टयूबवेलों के स्टार्टर व अन्य विघुत उपकरण तथा 12 दिनांक की रात्रि को ग्राम हुसैनपुर कला के जंगल से 06 टयूबवेलों के स्टार्टर व अन्य विघुत उपकरण चोरी किए गए थे। उपरोक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्त शातिर किस्म के विघुत उपकरण चोर हैं।