नई दिल्ली। टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में चुना गया है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की कमी काफी खली थी, लेकिन टीम में इस बार एक साथ दो बुमराह खेलते दिखाई देंगे, क्योंकि टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो बुमराह जैसी ही घातक गेंदबाजी करता है और आखिरी के ओवरों में उनके जैसी ही सटीक यॉर्कर बॉल फेंकता है.
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह हाल ही में अपनी बैक इंजरी से ठीक हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है, अर्शदीप सिंह ने छोटे से करियर में ही अपनी अलग पहचान बना ली है और वह अब बुमराह के साथ खेलते दिखाई देंगे.
जसप्रीत बुमराह आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए जाने जाते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह की भी ये ही सबसे बड़ी खासियत है. आईपीएल 2022 में तो अर्शदीप सिंह ने बुमराह से ज्यादा यॉर्कर बॉल फेंकी थी, ऐसे में जब ये दोनों खिलाड़ी एक साथ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलेंगे को बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होंगे. ये दोनों ही गेंदबाज आखिरी के ओवर्स में काफी कंजूस रहते हैं. अर्शदीप ने तो एशिया कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाया था.
अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. 23 साल के अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं.