मुजफ्फरनगर। पैसे लेकर प्लाट पर कब्जा न दिलाने को लेकर पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी रानी ने पुलिस से शिकायत की थी कि कस्बे के मोहल्ला जाटान निवासी साजिद उर्फ भूरा ने उससे दो लाख 70 हजार रूपये प्लाट देने के लिए थे। लेकिन प्लाट नही दिया। वही उसे अपने रूपये मांगने पर धमकी दी गई। पुलिस ने धारा 420ए 406 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।