मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम के समय बाइक पर जा रहे युवकों से 20 लाख 20 हजार 400 रुपये बरामद किए। दोनों युवक रकम के बारे में कोई पुख्ता जवाब नहीं दे सके, जबकि उनके मालिक स्क्रैप व्यापारी को बुलाकर पूछताछ की गई है। स्क्रैप व्यापारी ने इसे अपनी रकम बताया। आयकर टीम ने भी पूछताछ की। पुलिस ने रकम को कब्जे में ले लिया है।

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गांधी कॉलोनी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी दौरान स्कूटी पर दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें रोक लिया गया। एक युवक पिट्ठू बैग लिए हुए था। तलाशी लेने पर बैग में लाखों रुपये रखे मिले तो मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस टीम दोनों युवकों को मंडी कोतवाली ले गई। वहां पूछताछ में युवकों ने अपने नाम राजस्थान के बीकानेर के तेजरसर निवासी सुनील व राम अवतार बताए। उन्होंने बताया कि यह रकम उनके मालिक धीरज पुत्र राधेश्याम की है। वह भी बीकानेर के तेजरसर निवासी हैं और यहां पर रह कर स्क्रैप का कारोबार करते हैं।

पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सूचना देते हुए कारोबारी धीरज को भी मंडी कोतवाली बुला लिया। वहां पर पुलिस व आयकर की टीम ने पूछताछ की तो धीरज ने बताया कि वह स्क्रैप कारोबारी हैं और गांधी कॉलोनी क्षेत्र में ही रहता है। शहर के आसपास फैक्टरी में उनका स्क्रैप जाता है। यह रकम इसी माल की है। आयकर टीम ने रकम मंडी कोतवाली पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए दी है। पुलिस फिलहाल तीनों युवकों को मेरठ साथ ले गई हैं।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि कारोबारी रकम से संबंधित कागजात आयकर टीम को दिखाएंगे तभी यह रकम उन्हें दी जाएगी। फिलहाल रकम पुलिस के पास हैं।