मुजफ्फरनगर। जिले में दीपावली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई, जिसमें करीब 200 लोगों के झुलसने की सूचना है। जिला अस्पताल में भी पटाखों के कारण झुलसे लोगां के आने का सिलसिला जारी रहा।

जिले में दीपावली पर जमकर पटाखें छुड़ाए गए। तेज आवाज के साथ-साथ स्काई शॉट और रॉकेट छुड़ाकर धूमधाम के साथ त्योहार मनाया। स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में रविवार शाम से लेकर देर रात तक पटाखों से झुलसे 126 लोगों ने पहुंचकर परामर्श लिया। रात के समय जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सभी का उपचार किया गया।

जिला चिकित्सालय पुरुष के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में 126 लोग ऐसे पहुंचे थे, जो पटाखे छुड़ाते समय झुलस गए। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज गंभीर स्थिति वाला नहीं पहुंचा है। सभी मरीज सामान्य रूप से जख्मी थे, जिन्हें पट्टी करके और दवाई व इंजेक्शन लगाकर भेज दिया गया है।

उधर, जिलेभर में करीब 200 लोग पटाखों से झुलसे हैं। अधिकतर ने प्राथमिक उपचार कराया। प्राइवेट डॉक्टरों के यहां भी उपचार कराया गया। नई मंडी क्षेत्र के गांव मखियाली में अमृत (11) दिवाली की रात में अपने घर पर पटाखा जला रहा था, तभी पटाखे से वह झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां उसे उपचार दिया गया।