मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने वाहनों से सामान चोरी करने वाले तीन शातिरों को पूजा होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। उनसे 15 लाख रुपये की चांदी के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों का चालान कर दिया गया।

पुलिस लाइन एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मथुरा के कृष्णानगर निवासी रवि का बैग पूजा होटल के पास बस रुकने पर चोरी कर लिया गया था। इसमें 23 किलो चांदी थी। इस मामले में लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी जाकिर, इकबाल व फैजान को गिरफ्तार कर 21 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर बरामद किए गए।

आरोपियों ने बताया कि वे लोग मेरठ से इधर उधर जाने वाली बसों में चढ़ जाते है। बसों में रखे कीमती सामान का अंदाजा लगा कर मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया।