मुज़फ्फरनगर। पुलिस ने दहेज हत्या में नामजद सास को पकड जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के शेरपुर नंगला गांव में विगत छह अक्तूबर में 22 वर्षीय विवाहिता आंचल पत्नी कपिल प्रजापति अपने घर में फांसी पर लटकी मिली थी। मृतका के भाई कांधला क्षेत्र रसूलपुर गुजरान के सागर पुत्र बबलू ने अपने बहनौई कपिल, सास इन्द्रेश, नंद राखी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बुधवार में दहेज हत्या में नामजद सास इन्द्रेश पत्नी धीर सिंह को पकड जेल भेज दिया। जबकि इससे पहले मृतका के पति को पुलिस ने 14 अक्तूबर में जेल भेजा गया था।