शाहजहांपुर। चौक कोतवाली की अजीजगंज चौकी पुलिस ने बुधवार की रात पशुओं से लदा कंटेनर पकड़ लिया। उसमें 25 भैंसें ठूंसकर भरी हुई थीं। कार्रवाई को लेकर दो घंटों तक पुलिस हीलाहवाली करती रही। राष्ट्रीय गोरक्षक दल के पदाधिकारी और कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध जताया तो पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने बुधवार रात करीब नौ बजे पशुओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा। पहले कंटेनर बरेली मोड़ पर खड़ा करा लिया गया। बाद में पुलिस कंटेनर को आवास विकास कॉलोनी बरेली मोड़ स्थित चौकी ले गई। करीब दो घंटों तक पुलिस कार्रवाई को लेकर हीलाहवाली करती रही। कंटेनर में गोवंशीय पशु होने की सूचना पर राष्ट्रीय गोरक्षक दल के मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता समेत कॉलोनी के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने मामले की जानकारी ली तो चौकी पर तैनात एक सिपाही ने कंटेनर में मात्र चार भैंसें होने की बात कह दी। इस पर गोरक्षक कंटेनर पर चढ़ गए। भीतर देखा तो उसमें 25 भैंसें बुरी तरह ठूंसकर भरी थीं। इस पर लोग भड़क गए। उन्होंने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी। इसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने भैंसें कॉलोनी में ही एक मैदान में उतरवा दीं। कंटेनर सीज कर दिया।

मामले में राजघाट चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह की ओर से साजिद निवासी कांगला जनपद शामली, इमरान कुरैशी निवासी शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, शहजाद निवासी संभलखेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, अंबर गुर्जर निवासी मालखुर्द कैराना शामली के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।