नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट पर टीवी डेज सेल चल रही है. यह सेल 15 अप्रैल से शुरू हुई थी और आज यानी 19 अप्रैल को सेल का आखिरी दिन है. सेल में स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. Mi के 50-इंच के स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 42 हजार वाले इस स्मार्ट टीवी को आप 16,349 रुपये में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे…
Flipkart TV Days: Mi 4X 50 inch Smart TV Offers And Discounts
Mi 4X 50 inch Smart TV की लॉन्चिंग प्राइज 41,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में टीवी 35,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी टीवी पर 14 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टीवी पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे टीवी की कीमत काफी कम हो जाएगी.
Flipkart TV Days: Mi 4X 50 inch Smart TV Bank Offer
Mi 4X 50 inch Smart TV को खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट Axix बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1,750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा हजार रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. बैंक ऑफर प्राप्त करने के बाद टीवी की कीमत 33,249 रुपये हो जाएगी.
Flipkart TV Days: Mi 4X 50 inch Smart TV Exchange Offer
Mi 4X 50 inch Smart TV पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 16,900 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा, जब आपका पुराना टीवी अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो टीवी की कीमत 16,349 रुपये हो जाएगी.