मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने डकैती, लूट और हमले के 16 मुकदमों में वांछित 25 हजार के इनामी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दबोचे गए बदमाश पर करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि एसएसपी विनीत जायसवाल ने वांछित बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये थे। थाना मीरापुर पुलिस ने इरफान उर्फ पहलवान निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार किया है।