मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के अगला राउंड गुरुवार और शुक्रवार (11 व 12 फरवरी) को शुरू होंगा। जिसमें 13 केंद्रों पर 5139 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। (कल, 11 फरवरी) दिन गुरुवार को 2530 लोगों को तथा (12 फरवरी) दिन शुक्रवार को 2609 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों पर सभी सेवाएं पहले की तरह निधारित की गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण चोपड़ा ने बताया कल से कोरोना टीकाकरण अभियान में दूसरे चरण का दूसरा राउंड शुरू होगा। इसके लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इस अभियान में पुलिस, राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत राज विभाग के करीब 5139 अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है।
दूसरे चरण के दूसरे राउंड के लिए जनपद में 13 केंद्र बनाए गए है, जिन पर तमाम सुविधाएं पहले की तरह ही निर्धारित की गयी है। जनपद में पहले दिन 11 फरवरी (कल) इन केन्द्रो पर टीकारकरण किया जायेगा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पर 125, ,खतौली 100, जानसठ पर 220, मखयाली पर 325, मोरना पर 75, पुरकाजी पर 103, शाहपुर पर 91, शांति मदन हास्पिटल में 229, जिला महिला अस्पताल में 202, पुलिस लाइन में बने टीकाकरण केंद्र पर 605, कुष्ठ रोग विभाग में बने केंद्र पर 105, जिला अस्पताल में 225, पुलिस लाइन यातायात में बने केंद्र पर 125 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
12 फरवरी (शुक्रवार) को इन केन्द्रो पर टीकाकरण किया जायेगा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में 103, जानसठ में 172, खतौली में 186, मखयाली में 325, मोरना में 114, पुरकाजी में 100, शाहपुर में 109, शांति मदन हास्पिटल में 242, जिला महिला अस्पताल में 202, पुलिस लाइन में बने केंद्र पर 601, कुष्ठ रोग विभाग में बने केंद्र पर 105, जिला अस्पताल में 225, पुलिस लाइन यातायात में बने केंद्र पर 125 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
टीकाकरण में पूर्व की भांति ही पूरी सावधानी बरती जाएगी। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था है। पहला कमरा वेटिंग रूम होगा। दूसरे कमरे में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कमरे में तीस मिनट तक रुकना होगा, ताकि अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो फौरी तौर पर उसका निदान किया जा सके। हालांकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी पूरी तरह एहतियात बरती जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है।