लखनऊ. परिवहन विभाग में 40 अधिकारियों के तबादले के बाद अब कारागार विभाग में बृहस्पतिवार को 29 जेलरों को इधर से उधर किया गया है। जेल विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार संजय कुमार राय को सुल्तानपुर से पीलीभीत, अनिल कुमार पांडेय को सिद्धार्थनगर से कानपुर नगर, किशोर कुमार दीक्षित देवरिया से लखनऊ, प्रदीप कुमार कश्यप केंद्रीय कारागार आगरा से जिला कारागार गोरखपुर, राजेश कुमार को कानपुर देहात से सुल्तानपुर, कुंवर रणंजय सिंह को सीतापुर से बदायूं, आलोक कुमार चित्रकूट से केंद्रीय कारागार नैनी, जितेंद्र कुमार यादव को नैनी से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है।
वहीं कस्तूरी लाल गुप्ता को बाराबंकी से झांसी, सुशील कुमार वर्मा को लखनऊ से इटावा, विकास कटियार को मेर से आजमगढ़, विजय कुमार पांडेय को आगरा से कानपुर देहात, कमलेंद्र प्रताप सिंह जौनपुर से बरेली, अरुण कुमार को बदायूं से गोरखपुर और करुणेंद्र कुमार यादव को बागपत से फतेहगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह एक जेल में समय पूरा होने पर 12 अन्य जेलरों के भी तबादले किए गए हैं। शिवप्रताप मिश्र को केंद्रीय कारागार आगरा से जिला कारागार गोंडा, राजेंद्र प्रताप चौधरी को प्रतापगढ़ से सहारनपुर, आदित्य कुमार को बदायूं से महाराजगंज, राजेंद्र सिंह को मेरठ से लखनऊ, राजेश कुमार पांडेय प्रथम को सहारनपुर से प्रतापगढ़, कुश कुमार सिंह को कानपुर देहात से रामपुर, सुनीत कुमार को उरई से केंद्रीय कारागार वाराणसी स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा प्रेम सागर शुक्ला को गोरखपुर से उरई, अरविंद कुमार श्रीवास्तव को महाराजगंज से सीतापुर, अपूर्वव्रत पाठक को सुल्तानपुर से बरेली, दीपांकर भारती को गोंडा से आगरा, राम कुबेर सिंह को इटावा से नारी बंदी निकेतन लखनऊ, राकेश वर्मा द्वितीय को बरेली से मेरठ स्थानांतरित किया गया है। वहीं जिला कारागार रामपुर में तैनात राकेश कुमार वर्मा प्रथम जिला कारागार वाराणसी स्थानांतरित किया गया है।