मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत शनिवार को सूचना मिलने पर मंडी कोतवाली पुलिस ने बीबीपुर चौकी क्षेत्र के जानसठ फलाईओवर से तीन शराब माफ़िया अमित व राहुल और राजबीर को गिरफ़्तार किया है।

मौके से एक सेफ़्टी टैंक से करीब 5 लाख रुपये क़ीमत की 85 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब को भी बरामद किया। नई मंड़ी सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि पकड़े गए शराब माफ़िया पुलिस की आँखों मे धूल झोंककर सेफ़्टी टैंक में छुपाकर अवैध शराब की तस्करी करने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है, कि ये लोग अवैध शराब को कहाँ से लाकर कहां सप्लाई किया करते थे।