मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक और दो कार बरामद की गई है। पकड़े गए वाहन चोर गाजियाबाद, दिल्ली, मुजफ्फरनगर के साथ-साथ कई जनपदों से वाहन चोरी करते थे।
दरअसल मामला शहर कोतवाली के मिमलाना रोड का है। जहां पुलिस ने रविवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर युवक सावेज व सुहैल और ताहिर निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई दो बाइक और दो कार को बरामद किया है।
सीओ कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि कि पकड़े गए शातिर वाहन चोर गैंग दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जो चोरी किए गए वाहनों की नंबर प्लेट बदलने के बाद उन्हें बेच दिया करते थे, पुलिस ने तीनों वाहन चोरों से पूछताछ करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।