उज्जैन. कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख के अवैध खनन पर मामला दर्ज किया गया है. उज्जैन का ये अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. लम्बे समय से जांच में चल रहे केस में आखिरकर बुधवार शाम को जैन पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया. जैन पर खनिज राजस्व चोरी का आरोप है. इस पर आज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. उज्जैन के सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है.
उज्जैन जिले के महिदपुर रोड निवासी कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस पर खनिज विभाग ने 30 करोड़ 29 लाख रुपए का खनिज एवं राजस्व चोरी का मामला महिदपुर रोड थाना में दर्ज कराया है. मामले में तत्कालीन अधिकारियों ने जांच कर प्रकरण बनाया. इसके बाद अवैध उत्खनन के लिए दिनेश जैन के खिलाफ प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया. दिनेश जैन ने खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई और अर्थदंड को न्यायालय के सामने चैलेंज किया था.
मामला वर्ष 2014 का है. महिदपुर तहसील के बैपया गांव में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से मुरम और पत्थर का अवैध उत्खनन हुआ था. कांग्रेस नेता दिनेश जैन ने गिट्टी, मुरम और पत्थर खनन के लिए जमीन एलॉट कराई थी. लेकिन जितनी जमीन उन्हें एलॉट की थी उससे कई गुना जमीन पर खुदाई कर ली गयी. मामले की शिकायत के बाद खनिज विभाग ने जांच कराई. इसमें अवैध खनन की बात साबित हुई थी. इसमें करोड़ों की चपत सरकार को लगी थी.
कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस ने महिदपुर तहसील के अंतर्गत बैपया गांव में खदान पट्टे पर ली थी. सर्वे नंबर 993/1 में 1 हेक्टेयर का पट्टा दिया गया था. यह बात न्यायालय में साबित हुई कि स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर उन्होंने अवैध रूप से पत्थर गिट्टी और मुरम निकालकर रेलवे को बेची थी. मामले में उज्जैन एसडीएम ने 19 फरवरी 2016 को उन पर 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रुपये का जुर्माना किया था. इस आदेश के खिलाफ बोस ने न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन संभाग में अपील दायर की थी.
जांच रिपोर्ट के मुताबिक 57812 घनमीटर मुरम का अवैध उत्खनन किया गया. इसका बाजार मूल्य 1,15,62,400 का चार गुना 4,62,49,600 हुआ और 2,56, 676 घनमीटर क्षेत्र पर पत्थर गिट्टी अवैध उत्खनन किया गया. इसका बाजार मूल्य 6,41,69,000 स्र्पए का चार गुना 25,66,76,000 रुपए हुआ. इस तरह कुल 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 स्र्पए का जुर्माना किया गया. यह उज्जैन का अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.
महिदपुर के विधायक बहादुरसिंह चौहान ने अवैध खनन की शिकायत की थी. अपर आयुक्त न्यायालय में सुनवाई के दौरान बोस की ओर से यह आरोप भी लगाया गया था कि विधायक ने राजनीतिक द्वेष से यह शिकायत की. न्यायालय ने इस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया था.
उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया खनिज अधिकारी की ओर से शिकायती आवेदन के बाद कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए की खनिज चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है इस मामले में शीघ्र ही जैन की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने धारा 379 और 414 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.