मुजफ्फरनगर। नशीला पदार्थ खिलाकर मन्दिर के महंत से नगदी व मोबाईल लूट कर ले गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 व थाना पुलिस ने मंदिर पहुंचकर महंत से घटना की जानकारी की। पीड़ित महंत ने घटना के शीघ्र खुलासे की मांग करते नगदी व सामान की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है।
थाना व ग्राम ककरौली स्थित महादेव शिव मन्दिर के महंत रामगिरी महाराज ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से मंदिर में रह रहे हैं तथा वह विभिन्न बीमारियों की देसी दवाई भी देते हैं। गत बुधवार को लगभग 3 बजे एक महिला व एक पुरूष स्कूटी पर उनके पास दवा लेने के लिए आए। दोनों ने चाय पीने की इच्छा जाहिर की लेकिन दूध न होने के कारण उन्होने दूध लेने के लिए अपने शिष्य को दूसरे मंदिर में भेजा। महिला ने उन्हें चाय बनाकर पिलाई तथा शाम का खाना खाने की इच्छा जाहिर की। महिला ने शाम के समय खाना बनाकर खाया व महंत को भी खिलाया। खाना खाने के कुछ देर बाद महंत पानी पीने के लिए उठे तथा वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद वह महिला व पुरूष फरार हो गये तथा कमरे के अन्दर झोली में रखे तीस हजार रूपये व अन्य सामान तथा उनके पास रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन चुराकर ले गये। गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो महंत रामगिरी महाराज को बेहोश पड़ा देखकर उनके होश उड गये तथा डॉक्टर बुलाया गया। किन्तु महंत को होश नहीं आया। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे महंत को होश आया तथा उन्होने घटना की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने डायल 112 को कॉल की। सूचना पर पहुंचे थाना ककरौली के उपनिरीक्षक नेमपाल सिंह ने महंत रामगिरी महाराज से घटना की जानकारी ली। पीड़ित संत ने पुलिस ने नगदी व अपने सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।