प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 301 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें आरटीपीसीआर के जरिए 111, एंटीजन टेस्ट के जरिए 101, प्राइवेट लैब के जरिए 88 तथा दूसरे जनपद से भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
जनपद में आज कोरोना के दो और मरीजों की मृत्यु की पुष्टि भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। आज जिले में 516 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4374 रह गई है।