मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से जिन लोगों ने ऋण लिया है और जमा नहीं कर पाए है, उनके लिए विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना प्रारंभ की है। यह योजना 15 दिसंबर तक थी, जिसे अब 30 जून 2023 तक बढ़ाया गया है। इसमें समस्त ब्याज की छूट दी जाएगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से विभिन्न योजना में ऋण लेने वालों के लिए है। ऐसे अनुसूचित जाति के ऋण प्राप्त करने वाले, जिन्होंने निगम की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वत: रोजगार योजना, स्वच्छकार विमुक्ति योजना, अनुविनि तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम आदि योजनाओं में ऋण प्राप्त कर निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया है, उनके लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। यह योजना 15 दिसंबर से ब़ढाकर 30जून 2023 कर दी गई है। एकमुश्त समाधान योजना में ऋण बकाएदारों को समस्त धनराशि एक साथ जमा कर खाता बंद कराने पर विभिन्न लाभ दिए जाएंगे।