
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) प्रीलिम्स एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फरवरी 2023 में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीपीएससी पीसीएस जे प्रीलिम्स एग्जाम 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था. प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 50837 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनमें से 3145 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब मेन एग्जाम (UPPSC PCS J Mains) 2023 देना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPPSC PCS J Pre 2022 Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूपीपीएससी पीसीएस जे प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के मुताबिक, न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) की मुख्य परीक्षा 23, 24 और 25 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए मेन एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म/ एग्जाम फीस जमा करने की प्रक्रिया की डिटेल्स अलग से जारी की जाएगी.
बता दें कि यह भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश में न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) की कुल 303 खाली पदों को भरने के लिए चलाया गया है. उम्मीदवारों के कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
धमाकेदार ख़बरें
