सहारनपुर/मुजफ्फरनगर/शामली। मंडल के तीनों जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर तथा शामली के किसानों के लिए दीपावली से पहले ही बडी खुशखबरी आई। मंडल के 78780 किसानों के खातों में 358 करोड की बडी रकम आई है।
कमिश्नर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद के ठोस प्रयास के चलते दीपावली से पहले किसानों को गन्ना भुगतान मिल गया। भुगतान में फिसड्डी चल रहीं मंडलभर की बजाज समूह की चीनी मिलों ने 358 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। इससे मंडल के 78,780 किसानों के घरों में दीपावली से पहले ही खुशियां छा गईं।
मंडल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में बजाज की समूह की मिलें हैं। लेकिन भुगतान में खासी पीछे चल रही थीं। उधर, बीते दिनों मुख्यमंत्री ने बकाया भुगतान करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में कमिश्नर डा. यशोद ने सभी डीएम को प्रबंध तंत्र पर दवाब बनाकर पेराई सत्र 2022-23 भुगतान करने के आदेश दिए थे।
इसके परिणामस्वरूप चीनी मिल, भैसाना (बुढाना) द्वारा 114 करोड़, सहारनपुर की गांगनौली मिल द्वारा 101 करोड़ एवं थानाभवन द्वारा 143 करोड़ रुपया का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है। धन को सहकारी गन्ना विकास समितियों के माध्यम से गन्ना किसानों के बैंक खातों में भेजा जा चुका है।
उप गन्ना आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि चीनी मिलों एवं सहकारी गन्ना समितियों के 78,780 कृषक लाभांवित हुये हैं। चीनी मिल, भैसाना (बुढाना) के 26,201, सहारनपु की गांगनौली के 22,136 एवं थानाभवन के 30,443 किसानों का बकाया उनके खातों में भेज दिया गया है।