मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 391 कोरोना पॉजिटिव मिले है। सात लोगों की मौत, 137 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3298 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ब्रह्मपुरी से 6, एटूजेड़ कॉलोनी से 2, नई मंड़ी से 20, साउथ कृष्णापुरी से 1, साकेत से 6, जसवंतपुरी से 4, कृष्णापुरी से 7, डीडब्ल्यूएच से 4, साउथ भोपा रोड़ से 12, जाट कॉलोनी से 2, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1, गुलशन विहार से 1, गांधी कॉलोनी से 11, अग्रसेन विहार से 1, सिविल लाइन से 3, महावीर चौक से 2, संतोष विहार से 3, पब्लिक स्कूल से 1, कंबल बाला बाग से 1, खंजा से 1, अवधविहार से 4, संगमविहार से 8, सुभाषनगर से 2, आर्यपुरी से 2, साउथ सिविल लाइन से 9, लाल बाग से 6, जवाहर कॉलोनी से 2, प्रेमपुरी से 2, मुजफ्फरनगर से 6, पटेलनगर से 7, कायस्थवाड़ा से 1, रेलवे स्टेशन से 1, भरतिया कॉलोनी से 3, पान मंड़ी से 1, लक्ष्मण विहार से 9, भोपा रोड़ से 1, रैदासपुरी से 1, आनंदपुरी से 4, सीएमओ ऑफिस से 1, अमित विहार से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 5, वसुंधरा से 2, त्रिरुपति होम से 1, इंदिरा कॉलोनी से 3, लद्दावाल से 4, नॉर्थ सिविल लाइन से 10, शिवपुरी से 2, सराफा बाजार से 2, जिलापंचायत कॉलोनी से 1, मिमलाना रोड़ से 1, रामपुरी से 1, लाल बाग से 1, मंदिर वाला रोड़ से 1, योगेंद्र पुरी से 2, आवास विकास कॉलोनी से 2, द्वारकापुरी से 5, रामबाग रोड़ से 1, केशवपुरी से 1, सरकुलर रोड़ से 2, नंदी रोड़ गऊशाला से 2, मोती महल से 2, महावीर चौक से 1, हरीवृंदावन सिटी से 1, नगर पालिका कॉलोनी से 1, मिका विहार से 1, बालाजी चौक से 8, नदी रोड से 2, गऊ शाला रोड़ से 2, नुमाइश कैंप से 1, जनकपुरी से 2, रामपुरम से 2, पुलिस लाइन से 1, रामलीला टील्ला से 1, आबूपुरा से 2, शांतिमदन हॉस्पिटल से 1, मल्हूपुरा से 1, कुचाअमिर सिंह से 2, सुथरा साही से 1, बागकेशोदास से 1, अंसारी रोड़ 2, हजूरनगर से 1, नावला से 1, अंकित विहार से 1, जागीरपुर से 1, अब्दुलपुर से 1, गांधी नगर से 5, आदर्शकॉलोनी से 12, खजानपुर से 1, कूकड़ा से 5, वहलना से 2, बोपाड़ा से 1, मेघाखेड़ी से 3, पचैंड़ा से 3, खेड़ापती से 2, खंजापुर से 1, सिसौना से 1, मुस्तफाबाद से 3, खामपुर से 1, जौली रोड़ से 1, बघरा से 6, बुढ़ाना से 14, चरथावल से 13, जानसठ से 23, खतौली से 10, मोरना से 16, पुरकाजी से दो, शाहपुर से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
आज 67 वर्षीय कुंजविहारी पुत्र गोपीचंद निवासी नई मंड़ी, 61 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र सिंघल निवासी अंसारी रोड़, 55 वर्षीय शाबरा पत्नी खुर्शीद निवासी बुढ़ीना खुर्द बघरा, 80 वर्षीय प्रेमकौर निवासी भौराकलां शाहपुर, 51 वर्षीय वंदना पत्नी ब्रजमोहन निवासी त्तरी सिविल लाइन, 35 वर्षीय मुशरीन निवासी सिविल लाइन की इलाज के दौरान मौत हो गई।