मुजफ्फरनगर। लूट की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए चार युवकों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी लिए जुटाये गये उपकरण ओर चाबियां बरामद की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार मन्सूरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शाहपुर तिराहे पर डग के पास बने कमरे के पीछे आड मे छिप कर लूट की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम रमजानी पुत्र वजीर निवासी मौहल्ला श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ;किरायेदारद्ध, रियासत पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम खजूरी थाना परिक्षितगढ मेरठ , ताहिर पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला चमरी आटा चक्की के पास थाना कोतवाली नगर हापुड ;किरायेदारद्ध, युसुफ अंसारी पुत्र स्व. अल्लाबक्श निवासी मौहल्ला ढबाई नगर थाना नौचन्दी मेरठ है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 4 नजायज चाकू, 01 चाबी का गुच्छा और 01 पेचकश बरामद हुआ है। थाना प्रभारी मुकेश गौतम ने बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।