चंडीगढ़। पंजाब के गुरुदासपुर में एक सनसनीखेज घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में परिवार के दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिना वार्निंग की गई फायरिंग
गुरदासपुर के डीएसपी हर कृष्ण ने बताया कि मंगल सिंह का गांव में जमीन को लेकर सुखविंदर सिंह सोनी नाम के एक शख्स के साथ विवाद चल रहा था. सुखविंदर सिंह सोनी रविवार सुबह उनके घर पहुंचा और बिना वार्निंग के फायरिंग शुरू कर दी.

घटना में 4 लोगों की मौत
डीएसपी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाकी बचे 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वालों के नाम मंगल सिंह, उनके बेटे सुखबीर सिंह, जसवीर सिंह और पोता बलदीप सिंह है.

 

पीड़ित के घर के बाहर फोर्स तैनात
डीएसपी ने कहा कि घटना की पड़ताल के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के लिए उनके घर के बाहर फोर्स लगा दी गई है.