मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने जानसठ थाने में खड़ी नीलामी की चार बाइक दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार को शहर कोतवाली के मोहल्ला लद्दावाला निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद युनुस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जानसठ के गांव मेहलकी निवासी चांद पुत्र नूर मोहम्मद पांच माह पूर्व पीड़ित युवक व उसके रिश्तेदारों सहित चार व्यक्तियों को जानसठ थाने से नीलामी की चार बाइक दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए नकद ले लिए और बाइकों के फोटो पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिए। पीड़ित युवक ने बताया कि चांद ने 14 हजार रुपए प्रति बाइक दिलाने का वायदा किया था, लेकिन न तो रुपए वापस किए और न ही नीलामी की बाइक दिलवाई।
इस तरह से पीड़ित युवक व उसके अन्य तीन रिश्तेदारों के साथ ठगी कर ली है। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।