मुजफ्फरनगर। राज्य को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के प्रयासों में जुटी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया है। इसके लिए अब प्रदेश में 3 अगस्त को बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में भी इस अभियान की पूरी तैयारी कर ली गयी है। मंगलवार को इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 129 केन्द्रों पर 147 वैक्सीनेशन बूथ लगाने की तैयारी की है। इस एक दिन में 40 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को भी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मची तबाही ने लोगों को हिला दिया है। ऐसे में अब तीसरी लहर की चेतावनी भी लगातार लोगों को डरा रही और सचेत भी कर रही है। इस महामारी के बीच ही कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 3 अगस्त को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद में इस अभियान के दौरान 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के 10 ब्लॉकों में टारगेट फिक्स करते हुए तैयारी कर ली गयी है।

शहरी क्षेत्र में 6 हजार लोगों का टीकाकरण कराने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए 3 अगस्त को समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं के साथ ही जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन बूथ लगाये जायेंगे। इस अभियान की सफलता के लिए आज जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित मीटिंग के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाये और इस दौरान उनके सैक्टरों को जोडा जाये जो अभी तक टीकाकरण से आच्छादित नहीं किये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि गांववार एक रजिस्टर बनाकर गांव में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का ब्यौरा भी एकत्र किया जाये ताकि समय पर ऐसे लोगों को चिन्हित करने में परेशानी न हो और सभी का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।

वहीं सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में 3 अगस्त को स्पेशल वैक्सीनेशन कैंपेन प्रस्तावित है, जिसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को समय सुबह 09 बजे से सायं 4 बजे तक 18-44 वर्ष व 45 वर्ष अथवा अधिक आयु के 40 हजार लोगों को 129 केन्द्रों के 147 बूथों पर कोविड-19 वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 146 बूथों पर कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की प्रथम और द्वितीय डोज लगेगी, जबकि जिला पुरुष चिकित्सालय के बूथ पर 18 प्लस आयु वर्ग के 300 लोगों को को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जायेगी।