मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जनपद से गुजरने वाले शिवभक्तों के लिए सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी लगाए जाएंगे, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी।

प्रत्येक वर्ष हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों शिवभक्त जनपद से होकर गुजरते हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए भूराहेड़ी बार्डर से शामली रोड लालूखेड़ी, बुढ़ाना, रामराज और भंगेला चेकपोस्ट तक लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर के बझेड़ी फाटक, मदीना चौक, कच्ची सड़क, अस्पताल चौराहा, रामपुर तिराहा, नावल्टी चौक, शिवचौक, मीनाक्षी चौक, सूजडू चुंगी, वहलना चौक, नावला कोठी समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

हर बार की तरह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर भी सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ अधिकारी 24 घंटे भ्रमणशील रहेंगे। कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शिवचौक और कलक्ट्रेट में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें 24 घंटे एक अधिकारी की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी के साथ ड्रोन से भी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी।

करीब सौ किलोमीटर के इलाके में सड़क किनारे लगेगी लाइटें

उदयपुर और अमरावती जैसे कांड सामने आने के बाद कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कांवड यात्रा के दौरान कांवडियों के मार्ग पर लाइटे लगाई जाएंगी। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। कांवड यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने सभी तीनों प्रमुख कांवड मार्गो का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि पुरकाजी क्षेत्र के उत्तराखंड सीमा से गंगनहर की पटरी पर खतौली सीमा तक करीब 50 किलोमीटर की गंगनहर पटरी पर लाईट लगाई जाएगी। इसके अलावा हाईवे पर पुरकाजी सीमा से खतौली सीमा तक नगरीय क्षेत्र को छोडकर ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे पर भी लाइट लगाई जाएगी। शामली रोड पर भी नगरपालिका की सीमा से लालूखेडी में शामली सीमा तक लाइट लगाई जाएगी।

डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जिला पंचायत के लिए एक एक शिवभक्त अतिथि है। उनके लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत ने उठाई है। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका परिषद और नगर पंचायते मार्गो पर लाइटों का प्रबंध करेगी। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पहले जिन मार्गो पर लाइट लगती रही है वहां तो लाइट लगेगी ही। साथ ही जरूरत के हिसाब से अन्य मार्गो पर भी यदि पथ प्रकाश की जरूरत हुई तो इसका प्रबंध भी कराया जाएगा।