मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड 34 के चुनाव को लेकर प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इस चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में है। 40647 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान चार अगस्त और मतगणना पांच अगस्त को होगी।
जिला पंचायत के वार्ड 34 की सदस्य वंदना वर्मा एमएलसी बन गई हैं।
उनके सीट खाली किए जाने के बाद चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस चुनाव में 19 ग्राम पंचायतों के 40647 मतदाता अपने वोट डालेंगे, इनमें 13 गांव जानसठ ब्लॉक के और छह खतौली ब्लॉक के हैं। कुल 41 बूथ बनाए गए हैं, इनमें 29 जानसठ ब्लॉक के गांवों में और 12 खतौली ब्लॉक के गांवों में बने हैं।
29 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 22 जानसठ और सात खतौली में हैं। जानसठ ब्लॉक के गांवों के 28 हजार 891 मतदाता है, जबकि खतौली ब्लॉक के गांवों के 11 हजार 746 मतदाता हैं। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मतगणना चार अगस्त एवं मतगणना पांच अगस्त को होगी।