मुजफ्फरनगर। महिला समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर 44 महिलाओं से 95 हजार की ठगी कर ली गई। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।

पीडि़ता सुमन, सुनीता, अनिता, गोल्डी, ब्रिजेश, पूनम, किरण, रचना, दीपा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आनंदपुरी निवासी रितु के साथ उनकी जान पहचान थी। वह महिला समूह के माध्यम से लोन कराती थी। रितु ने उससे भी महिलाओं के समूह बनाने को कहा। तब उन्होंने अपनी परिचित महिलाओं से बात कर समूह बनाए। पिछले साल 44 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम 95 हजार रुपये ठग लिए। काफी समय बीतने के बाद भी न लोन कराया गया और न ही रकम वापस की गई। महिलाओं को झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही हैं। एसएसपी के आदेश सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी के गांव ढिंढावली निवासी अधिवक्ता श्रीपाल बालियान ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उन्होंने सिखेड़ा थाने में अपहरण, जानलेवा हमला, लूट की धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया हुआ हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उसने मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच या अन्य थाना पुलिस से कराने की मांग की।