प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1053 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 872 नेगेटिव पाए गए हैं। जनपद में आज आरटीपीसीआर के माध्यम से 181, एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 120 तथा प्राइवेट लैब के जरिए 137 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि 4 मरीज दूसरे जिलों से सामने आए हैं।

जनपद में आज कुल 442 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 855 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5601 रह गई है। जनपद में आज कोरोना से दो लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है।