मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के गांव बामनहेडी के जंगल में सरकारी भूमि पर अवैध मिट्टी खनन में पुलिस फरार प्रधान सहित पांचों आरोपियों का तीन दिन में भी सुराग तक नहीं लगा पाई है। पुलिस ने बिना नंबर वाले बरामद तीनों वाहनों के मालिकों का पता लगाकर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी के आदेश पर तीन दिन पहले 18 जून की रात शहर कोतवाली पुलिस ने रुडकी चुंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बामनहेडी के जंगल में सरकारी भूमि से मिट्टी का खनन का मामला पकडा था। मौके से बिना नंबर की दो जेंसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर चार आरोपियों शहर कोतवाली के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

तीन आरोपी भोपा के नया गांव निवासी आसिफ पुत्र भूरा, शहर कोतवाली के गांव शेरपुर निवासी इरफान पुत्र शराफत व शहर कोतवाली के गांव दीदाहेडी निवासी निवासी जावेद फरार हो गए थे। बाद में जांच पड़ताल में मिमलाना के प्रधान सदाकत व एक अन्य भी प्रकाश में आया था।