ईमेल : आज के वक्त में हम सभी ईमेल का इस्तेमाल करते हैं. यह एक वर्चुअल आईडी होती है. इसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक VA Shiva Ayyadurai ने किया था, जो कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे.

USB : मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला USB पोर्ट का आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक अजय वी भट्‌ट ने किया था. आपको बता दें भट्‌ट भारतीय-अमेरिकी कंप्यूटर आर्किटेक्ट थे.

वायरलेस संचार तकनीक : मोबाइल, कॉडलेस और वॉकी-टॉकी पर हम धड़ाधड बात करते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि रेडियो कनेक्टिविटी तरंगों का आविष्कार किसने किया था. अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम बता देते हैं, रेडियो कनेक्टिविटी तरंगों का आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस ने किया था, जिसके दम पर ही मोबाइल, कॉडलेस और वॉकी-टॉकी काम करते हैं.

यूपीआई : यूपीआई यानी इंस्टेंट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर सिस्टम भारत ने दुनिया का उपलब्ध कराया है. यह सबसे फास्ट और भरोसेमंद पेमेंट गेटवे है, जिसका तेजी से दुनियाभर में विस्तार हो रहा है. यूपीआई को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई की तरफ से विकसित किया गया है.

ऑप्टिकल फाइबर : इंटरनेट की फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर बहुत जरूरी है, इसका आविष्कार पंजाब के मोगा में जन्मे भौतिक वैज्ञानिक नरिंदर सिंह की कंपनी ने की थी. आपको बता दें आज के समय में दुनिया के सभी देश ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट से जुड़े हुए हैं.