नई दिल्ली. अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो यह जरूरी खबर है. आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे जल्द ही निपटा लें, क्योंकि 19 से 31 अगस्त के बीच 7 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के कारण हैं.

आजकल अधिकतर बैकिंग काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई कामों के लिए हमें बैंक ब्रांच जाना होता है. ऐसे में आपको बैकों की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है, जिससे असुविधा से बचा जा सके. आइए जानते हैं कि अगस्त के बचे 13 दिनों में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.