मुजफ्फरनगर. शनिवार को गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर बुआडा खुर्द गांव के समीप बाइक सवार एक युवक पर जानलेवा हमला कर मारपीट की गई, उसके बाद हजारों की नकदी लूटकर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।
गांव बुआडा खुर्द निवासी धीरज पुत्र बालेश्वर बच्चों के झूले का काम करता है। शनिवार को झूला बेचने के बाद 50 हजार की नकदी लेकर बाइक से गंग नहर कांवड़ मार्ग से होते हुए घर वापस लौट रहा था। गांव के समीप पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार चार युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। डंडा लगते ही बाइक से नीचे गिर गया। कुछ ही देर में अन्य बाइक सवार और युवक मौके पर पहुंच गए उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होगा।
आरोप है कि मारपीट के दौरान एक युवक ने जेब से 50 हजार की नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए। लहूलुहान पड़े युवक को देखकर गांव में सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित ने हमलावरों के विरुद्ध घटना की तहरीर दी है।