नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। दिल्ली में अब रोजाना कोरोना के मामले 100 के आसपास आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या और भी कम हो सकती है।
इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोविड की स्थिति की समीक्षा करने और इस संक्रमण से निपटने और अस्पतालों में लगाए गए संसाधनों का मूल्यांकन करने के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक करेगा।
डीडीएमए से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में अपनी पिछली बैठक में प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया था और उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना तय किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को चार बजे डीडीएमए की बैठक का कार्यक्रम है।उन्होंने कहा कि इस बैठक में यह मूल्यांकन भी किया जाएगा कि इस संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में लगाए गए कर्मियों एवं अन्य सुविधाओं में कमी की जाए या उन्हें इसी स्तर पर बरकरार रखा जाए।
इस बैठक में डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में निम्न कोविड संक्रमण दर और अस्पतालों में कोविड के बहुत ही कम मरीजों की भर्ती नजर आ रही है, ऐसे में डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा बिस्तरों जैसी सुविधाओं का बहुत कम उपयोग या नहीं के बराबर उपयोग दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का अन्य चिकित्सा जरूरतों में लगाया जा सकता है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 123 नए मामले मिले। राहत की बात यह रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.81 से 1.14 प्रतिशत हो गई। 24 घंटे में कोरोना के 112 मरीज ठीक हुए। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 474 है। इनमें से 27 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से सात ऑक्सीजन सपोर्ट और दो वेंटिलेटर पर हैं।