मुजफ्फरनगर। कृषि यंत्र बनाने वाले व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया हैं। मंगलवार रात में पीड़ित के मोबाइल पर कई बार कॉल आई, जिसमें रकम न देने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी गई है। इससे व्यापारी के परिवार में दहशत है। पीड़ित ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।
मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी पप्पू रिजवी ने दी तहरीर में बताया कि उसके पिता इरफान रिजवी बसपा नेता थे और उनका क्षेत्र में कृषि यंत्र का बड़ा कारोबार था। पिता की मौत के बाद वे कारोबार देख रहे हैं। बताया कि मंगलवार रात उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसका नाम लेते हुए गाली गलौज करते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। कहा कि या तो बीस लाख रुपये का इंतजाम कर ले नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। यह कॉल कई बार आई हैं। मोबाइल पर रंगदारी मांगने व धमकी मिलने से पूरा परिवार दहशत में हैं।