मुजफ्फरनगर। जनपद में मतदाता पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं। दोपहर 3ः00 बजे तक जिले में 52 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद में दोपहर 3ः00 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक 53.36 मतदान हुआ।
चरथावल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक 52, पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में 49, मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में 49, विधानसभा क्षेत्र में 54 तथा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।