मुजफ्फरनगर। कश्यप समाज के लोगो ने फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आरक्षण सत्याग्रह के 57 वे दिन आरक्षण हल्लाबोल आंदोलन किया और धरना समाप्त कर दिया गया। हल्लाबोल को कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और मसूद अख्तर ने संबोधित किया।

प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि 17 दिसंबर को लखनऊ में निषाद पार्टी ने प्रदेश भर से लाखों लोगों को यह कहकर बुलाया कि गृहमंत्री अमित शाह आरक्षण की घोषणा करेंगे, लेकिन अमित शाह ने आरक्षण की कोई घोषणा नहीं की।

हल्ला बोल आंदोलन में समर्थन करने के लिए कांग्रेस पार्टी के विधायक नरेश सैनी एवं मसूद अख्तर पहुंचे। दोनों कांग्रेस विधायकों ने कश्यप समाज की समस्याओं को सदन से सड़क तक लड़ने का वादा किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिले के कश्यप समाज की मछली पालन के पट्टो की समस्याओं को बिजली के बिल एवं प्रदूषण के चालान की समस्या एवं अन्य समस्याओं को लेकर एक कमेटी बनाई। भूख हड़ताल पर बैठे जय भगवान कश्यप, आनंद कश्यप, सोमपाल कश्यप, संजीव कश्यप, धर्मवीर कश्यप, हरपाल कश्यप घिस्सूखेड़ा, हर पाल कश्यप लकड़संधा को जूस पिलाया गया। इसी के साथ ही 57 दिन चला आंदोलन समाप्त हो गया।