
लखनऊ। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में पहले दिन 38 सॉल्वर पकड़े गए। इसमें कई ब्लू ट्रुथ के माध्यम से नकल करके का प्रयास करते पकड़े गए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और तीन से पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में पहली बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस होगी। इससे किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दूसरे व्यक्ति को पकड़ा जा सकेगा। सभी केंद्रों की 24 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके लिए आयोग के मुख्यालय में केंद्रीय मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की काफी संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में रविवार को भारत-इंग्लैंड के मैच को देखते हुए अभ्यर्थियों को थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी जाती है। वहीं जिन पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के मद्देनजर डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन हो रहा था। वहां केंद्र बनाए जाने के बाद इनके डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए जिले में अन्य केंद्र प्राविधिक शिक्षा विभाग ने बनाए हैं।
पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज व रेलवे प्रशासन शनिवार व रविवार को परीक्षा स्पेशल बसें व ट्रेनें चला रहा है। । परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 पर बसों की जानकारी ली जा सकती है। महिला अभ्यर्थी 8114277777 नंबर पर फोन कर बसों की जानकारी ले सकती हैं। शुक्रवार को परिवहन निगम ने एमडी मासूम अली सरवर ने प्रदेश के 35 क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बसें 28 व 29 अक्तूबर की सुबह से दोपहर और शाम से रात तक उपलब्ध रहेंगी। उधर, रेलवे प्रशासन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
धमाकेदार ख़बरें
