
बागपत। बागपत जनपद के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। इसकी सूचना जब महिला के देवर को लगी तो सदमे के चलते उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई। उधर, परिवार में एक साथ दो मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। गममीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली महिला को प्रसव के लिए पीड़ा हुई तो परिजन उसे नगर के एक निजी अस्प्ताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डिलीवरी के दौरान महिला को एक बच्ची हुई, लेकिन कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई।
इसकी सूचना पर महिला के देवर को लगी तो वह सदमे में आ गया और हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी भी मौत हो गई। उधर, परिवार में एक साथ दो मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। गममीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर क्राइम बिरजा राम ने बताया कि इस संबंध में तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
