पलामू. झारखंड के हजारीबाग और पलामू जिले में हुई बच्चों की मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है. हजारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह में रहदा नदी बांध में रविवार शाम 4 चार बजे नहाने गए थे और इसी दौरान 3 बच्चे डूब गए. बच्चों के पिता बीएसएफ मेरू कैंप में अनुबंध कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. उधर, पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पानी से भरी गौरा माइंस खदान में ताबर निवासी एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यहां एक साथ 3 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया.

इन घटनाओं पर बाबूलाल मरांडी ने दुख जताते हुए कहा कि, ”हजारीबाग के सदर प्रखंड के अम्बाडीह स्थित रहदा नदी बांध में 3 बच्चे व पलामू के सतबरवा थानांतर्गत पौंची गौरा में बन्द पड़े ग्रेफाइट खदान में 3 बच्चों के डूबने से दुःखद मौत की पीड़ादायक खबर से मन व्यथित है. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को साहस प्रदान करें.”

इस बीच बता दें कि, झारखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. रामगढ़ जिले के पतरातू में नलकारी पुल पर पानी के तेज बहाव में आधा दर्जन लोग बह गए. इनमें से 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. तेज बहाव में एक कार और 2 बाइक भी बह गई हैं. जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कदमा के तटीय इलाको में नाले का पानी घरों में घुस गया है. लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.