मुजफ्फरनगर। मौसी के घर गया एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने करीब 60 सीसीटीवी खंगाले और युवक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला जसवंतपुरी निवासी 18 वर्षीय अनुराग शुक्रवार दोपहर शहर कोतवाली की रामपुरी काॅलोनी में मौसी के घर गया था। कुछ देर बाद वह वापस घर के लिए चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। पूरी रात अनुराग का इंतजार करने के बाद परिजनों ने शनिवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमों ने अनुराग की बरामदगी के लिए क्षेत्र के लगभग 60 से अधिक सीसीटीवी खंगाले और सर्विलांस से मोबाइल की लोकेशन को देखा। इसके बाद उसको शामली रोड से बाइक सहित बरामद कर लिया। सूचना देने पर परिजन भी शहर कोतवाली जा पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक घूमने जाना चाहता था इसी इरादे से वह गया था। पूछताछ करने के बाद युवक परिजनों को सौंप दिया गया।